चंडीगढ़-पंजाब के सीएम भगवंत मान थोड़ी देर में पटियाला पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह श्री काली माता मंदिर में माथा टेकेंगे और मंदिर की नई प्रबंधन कमेटी के सदस्यों से पहली बार मिलेंगे। प्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हैं।
कमेटी से मुलाकात के बाद वह कोई घोषणा कर सकते हैं। लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस लेने के बाद यह उनकी मीडिया से पहली मुलाकात होगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान पिछले दो दिन से संगरूर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जहां उन्होंने सड़कों और विकास प्रोजेक्टों का शुभारंभ किया था। इसके बाद उन्होंने इलाके के लोगों से मुलाकात की थी। इसके बाद आज उनका पटियाला दौरा है। माना जा रहा है कि वह लैंड पूलिंग मुद्दे पर अपनी बात रख सकते है।