एक्शन मोड में CM मान, अफसरशाही में घबराहट

 

पटियाला/सनौर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वीरवार शाम को किला मुबारक में बने एतिहासिक होटल रनबास में रात काटने के लिए पहुंचे। कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री ने इस रनबास होटल का उद्घाटन किया था। रनबास को वी.वी.आई. पी. लोगों के होटल के तौर पर जाना जाता है।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान की पटियाला आमद को देखते समूचे अधिकारी पूरी तरह चौकन्ने हुए पड़े हैं। सी.एम. भगवंत सिंह मान ने हाल ही में तहसीलदारों की बदलियां और अन्य कई छापेमारियां करके लोगों के हक में जो बैटिंग की है, के कारण अंदर खाते अधिकारियों ने सभी विभागों के कर्मचारियों को हिदायतें की हैं कि वह समय सिर अपनी अपनी सीटों पर उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री की बैटिंग के साथ अब बाल सीधे ही बाऊंडरी से बाहर जा रही है, जिस कारण अधिकारियों में घबराहट है परन्तु सी.एम. की इस कार्यशैली से लोग बेहद खुश हैं।
जानकारी के अनुसार रात समय सी.एम. कुछ गुप्त मीटिंगें करेंगे, इसलिए समूची अफसरशाही पूरा दिन पैरों भार रही। हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे सम्बन्धित कोई अधिकारी या नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है परन्तु मुख्यमंत्री का अचानक आना और पटियाला के रनबास होटल में रात काटने से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री आज रात काटने से स्पष्ट है कि कई अहम मीटिंगें कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *