लुधियाना–पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज लुधियाना पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम चुनाव को लेकर रोड शो किया। मान पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के गढ़ में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और विधायक विकास गोगी की पत्नी तथा अन्य AAP उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे।
रोड शो के दौरान सीएम भगवान सिंह मान ने कहा कि आज मैं घूमर मंडी में आया हूं, यह मार्केट मेरे लिए कोई नई मार्केट नहीं है। मैंने अपने करियर की शुरुआत इसी मार्केट से की थी।
रोड शो के दौरान सीएम मान ने कहा कि, मैं आज सभी से यह निवेदन करने आया हूं कि निगम चुनाव में EVM में जहां भी झाड़ू का बटन दिखे, उसे दबा दो। पहले निगमों में कभी विकास हुआ ही नहीं। भगवंत मान ने कहा कि यदि विकास कार्य में कोई कमी रह जाए तो अगली बार लोग वह किस चेहरे से वोट मांगने आएंगे। इसलिए विकास करना उनकी पहल है। भगवंत मान ने कहा कि जहां भी जाते है लोगों का प्यार मिल रहा है।
मान ने कहा कि मैं लुधियाना की एक एक सड़क से परिचित हूं। शहर का नक्शा मेरे को पता है। मुझे पता है कि कहां क्या दिक्कत लोगों को आ रही है। मुझे खुद नहीं पता था कि मैं कभी लुधियाना आऊंगा। मेरे करियर की शुरुआत ही यहीं से हुई है। लुधियाना ने मुझे बहुत प्यार दिया है।
भगवान सिंह ने कहा कि लोग यदि अन्य पार्टियों का बटन दबाएंगे तो उन्हें ध्यान रखना पड़ेगा। अन्य पार्टियों का बटन दबाने से आंखों में सफेद मोती अभी उतर सकता है। मान ने कहा कि लुधियाना मेरी कर्मभूमि है। मैं साढ़े 17 साल का था जब लुधियाना ने मुझे कलाकार बनाया।