संगरूर पहुंचे सीएम भगवंत मान:SSF जवान हर्षवीर के परिजनों से मिले

 

चंडीगढ़–केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू द्वारा चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पहुंचने के मामले पर सीएम भगवंत का जवाब आया है। भवानीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां मर्जी आ जाओ, लोग दोबारा सीएम हाउस में आपको एंट्री नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि किसी पर फिरौती का मामला हो या घपले का, हम पार्टी नहीं कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिट्‌टू कभी पिछले गेट तो कभी अगले से आते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जहां से मर्जी हो वहां से आ जाओ, लेकिन लोग दोबारा आपको उस घर में एंट्री नहीं करने देंगे। वह एक बार उस घर (सीएम हाउस) में रह चुके हैं। उनके अंदर लालसा उठती है कि वह घर उन्हें मिल जाए। वह मेरा घर नहीं है। वह ढ़ाई-तीन करोड़ लोगों का घर है। लोगों ने उस घर में एंट्री करवानी होती है। वह कभी पिछले तो कभी अगले गेट में खड़े हो जाते हैं। ठीक है, तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा। किसी फिरौती या घपले का मामला निकलता है, तो हम पार्टी नहीं देखते हैं, कानून के मुताबिक काम काम करते हैं।

इस दौरान सीएम ने भवानीगढ़ सब डिवीजन परिसर की नई इमारत का उद्घाटन किया। वहीं, सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान हर्षवीर ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। सीएम ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की है। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा, जबकि बैंक एक करोड़ रुपए पहले ही दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *