Saturday, August 9, 2025
Saturday, August 9, 2025

संगरूर पहुंचे सीएम भगवंत मान:SSF जवान हर्षवीर के परिजनों से मिले

Date:

 

चंडीगढ़–केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू द्वारा चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पहुंचने के मामले पर सीएम भगवंत का जवाब आया है। भवानीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां मर्जी आ जाओ, लोग दोबारा सीएम हाउस में आपको एंट्री नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि किसी पर फिरौती का मामला हो या घपले का, हम पार्टी नहीं कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिट्‌टू कभी पिछले गेट तो कभी अगले से आते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जहां से मर्जी हो वहां से आ जाओ, लेकिन लोग दोबारा आपको उस घर में एंट्री नहीं करने देंगे। वह एक बार उस घर (सीएम हाउस) में रह चुके हैं। उनके अंदर लालसा उठती है कि वह घर उन्हें मिल जाए। वह मेरा घर नहीं है। वह ढ़ाई-तीन करोड़ लोगों का घर है। लोगों ने उस घर में एंट्री करवानी होती है। वह कभी पिछले तो कभी अगले गेट में खड़े हो जाते हैं। ठीक है, तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा। किसी फिरौती या घपले का मामला निकलता है, तो हम पार्टी नहीं देखते हैं, कानून के मुताबिक काम काम करते हैं।

इस दौरान सीएम ने भवानीगढ़ सब डिवीजन परिसर की नई इमारत का उद्घाटन किया। वहीं, सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान हर्षवीर ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। सीएम ने उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की है। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा, जबकि बैंक एक करोड़ रुपए पहले ही दे चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरियाणा CM के आवास पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद:रक्षाबंधन पर सुमन सैनी ने बांधी राखी

चंडीगढ़-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित...

Baramulla में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  बारामूला : एक विशेष सूचना के आधार पर बारामूला...

कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, उज्ज्वला योजना से लेकर LPG सब्सिडी को दी मंजूरी

  नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय...