पटियाला–सीएम भगवंत मान आज (सोमवार) अंबेडकर जयंती के अवसर पर पटियाला पहुंचे हैं। वह पंजाबी यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान वह एससी समुदाय के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप वितरित करेंगे। सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि 429.24 करोड़ रुपए तय की है।
वहीं, सीएम के समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरी ओर, आज राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक दल हिस्सा लेंगे।
सीएम भगवंत मान ने रविवार को भी पटियाला में थे। इस दौरान वह पत्नी सहित गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में नतमस्तक हुए । सीएम ने वाहे गुरु का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब की जनता की आकांक्षाओं को पूरी ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ पूरा करने की सेवा का अवसर मिला है, जो उनके लिए एक सौभाग्य है।