Friday, September 12, 2025
Friday, September 12, 2025

पंजाब में मौसम साफ, बारिश का अलर्ट नहीं:बाढ़ वाले क्षेत्रों में घटा पानी का लेवल;

Date:

पंजाब में अगले 4 दिनों तक मौसम रहने का अनुमान है। फिलहाल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि 13 सितंबर को सामान्य बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, इस बीच तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम साफ रहने के चलते बाढ़ से बचाव कार्य तेज हो गए हैं। टूटे और कमजोर बांधों को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं, पहाड़ों में बारिश की कमी के बाद अब पंजाब में भी जन जीवन सामान्य होना शुरू हो गया है। बीएसएफ ने सरहद पर फैंसिंग, चौकियों को हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही साथ सुरक्षा के लिए नांव और अन्य तरह की कोशिश की जा रही है।

पिछले करीब एक हफ्ते से पंजाब की बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार देखा गया है, साथ ही साथ सभी नदियों का जलस्तर कम हुआ है।पंजाब के तापमान में हलकी गिरावट दर्ज की गई है। जारी अलर्ट के अनुसार पूरे राज्य में आज कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है। राज्य का अधिकतम तापमान 35.5 लुधियाना में रहा। वहीं, सबसे कम तापमान 30.1 पठानकोट में दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीपी राधाकृष्णन आज 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे:शपथग्रहण समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शामिल होने की संभावना

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण समारोह...