चंडीगढ़–हरियाणा-पंजाब जल विवाद के बीच हाईकोर्ट में बीबीएमबी अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने बड़ा खुलासा किया है। अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में दिए शपथ पत्र में कहा है कि भांखड़ा डैम पर सीआईएसएफ तैनात की जाएगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
बीबीएमबी अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा कि पंजाब कैडर के बीबीएमबी अधिकारियों और पंजाब पुलिस के असहयोग के कारण बीबीएमबी अधिकारी अपने आधिकारिक कर्तव्यों जैसे कि परियोजना की सुरक्षा समीक्षा और नंगल हाइडल चैनल से जल विनियमन का निर्वहन नहीं कर सके।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 200 क्यूसेक पानी छोड़ा था, मगर पंजाब पुलिस ने उसे भी बंद करा दिया। गेस्ट हाउस में दो घंटे बर्बाद किए और भाखड़ा बांध का दौरा नहीं करने दिया।
भाखड़ा डैम पर तैनात होगी CISF
Date: