Wednesday, August 13, 2025
Wednesday, August 13, 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में 15 करोड़ रुपये की लागत से बने खेल परिसर और कन्या छात्रावास का किया उद्घाटन  

Date:

मुख्यमंत्री ने की संस्थान को 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा

 

ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, यह कॉलेज सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में दे रहा महत्वपूर्ण योगदान- मुख्यमंत्री

 

अग्रोहा की महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षित

 

प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध- नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 28 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ‌हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बने खेल परिसर और कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा। श्री ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। यह मेडिकल कॉलेज हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। 4 एकड़ में  बने खेल परिसर में तीन मल्टी पर्पस हॉल, स्विमिंग पूल, एक जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस पर 10 करोड़ रुपये की लागत आई है। 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाये गये हैं, जिससे ‌छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध  होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

अग्रोहा की महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षित

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल की खुदाई की मंजूरी दी है। इससे अग्रोहा की प्राचीन विरासत के जल्द की उजागर होने की उम्मीद जगी है। इस महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर संरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हरियाणा की धरती से ‘एक रुपया-एक ईंट’ का सिद्धांत देकर समाजवाद और गणतंत्र को साकार किया। आज जब हम अपने गणतंत्र का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो अग्रोहा गणतंत्र पर हमें विशेष गर्व है। महाराजा अग्रसेन का यह गणतंत्र वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बडे गणतंत्र भारत की नींव है। हरियाणा सरकार ने महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं और सिद्धांतों को याद रखते हुए हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखा है। एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में चल रहा है, इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इससे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लाभ होगा। एयरपोर्ट के बनने से यह क्षेत्र इंड्रस्टी जॉन कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।

चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार किया जा रहा सुदृढ़

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का विजन रखा है। उनके इस विजन को साकार करने के लिए हरियाणा में लगातार चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। हरियाणा सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में खुले हैं तथा 9 निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा, 3 जिलों फतेहाबाद, चरखी दादरी और पलवल में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी और  एम.बी.बी.एस की सीटें बढ़कर 3,485 हो जाएंगी। इनके अलावा, बाढसा, जिला झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। माजरा, जिला रेवाड़ी में एम्स भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए करनाल में नर्सिंग कॉलेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले गए हैं। सफीदों में भी एक नर्सिंग कॉलेज खोला गया है। जिला फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः। हरियाणा सरकार हेल्दी इंडिया बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किडनी रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं गत 18 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इसके अलावा, 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 10 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के उपचार के लिए चिरायु आयुष्मान योजना शुरू की है। इसमें 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है। अब इसमें 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी शामिल किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 11 लाख 65 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1,477 करोड़ रुपये के क्लेम दिये जा चुके हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां हेपेटाइटिस सी व बी की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रदेशवासियों के समय पर उपचार के लिए 635 एम्बुलेंस हर समय उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है।

इससे पहले, विधायिका श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तारीफ की और कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने नए आयाम स्थापित किये है।

कार्यक्रम में विधायक श्री रणधीर पनिहार, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, पूर्व मंत्री श्री अनूप धानक, हिसार के उपायुक्त श्री अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

BJP नेता रणजीत सिंह गिल के पक्ष में High Court का बड़ा फैसला

  चंडीगढ़ : पंजाब बीजेपी नेता और रियल एस्टेट कारोबारी...

पंजाब में सतलुज में बहे 50 लोग, पाकिस्तान जाते-जाते बचे

अमृतसर--आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी...

“सेफ पंजाब” पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा

  चंडीगढ़, 12 अगस्त पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह...