चंडीगढ़, 7 मई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को समाना-पटियाला सड़क पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच स्कूली विद्यार्थियों और ड्राइवर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ सहानुभूति साझा की और अकाल पुरख से अरदास की कि वे उन्हें इस संकट की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए आठ बच्चे शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे पहले ही जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।