पंजाब : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आज (8 नवंबर) लुधियाना पहुंचे। इस दौरान वह पंजाब के नवनिर्वाचित सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे जोकि लुधियाना के धनांसू गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए CM Mann ने घोषणा की कि गांवों के सरपंच बैठक कर गांवों की जरूरतों के अनुसार सड़कों, स्कूल, सोलर लाइट, लाइब्रेरी आदि पर निर्णय लें। इन कामों को पहल के आधार पर करवाना सरकार का काम है। CM Mann ने कहा कि AAP सरकार कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है, खजाना आपका है और खजाने का मुंह भी आपकी तरफ होगा।
साथ ही CM Mann ने सरपंचों से अपील है कि मोहल्ला क्लीनिक खोलने हैं, स्कूल खोलने हैं इसलिए गांव के काम के लिए जो भी पैसे आएगा, वह काम पास खड़े होकर करवाएं। यदि कोई ठेकेदार खराब सामान का इस्तेमाल करता है तो सरकार से शिकायत करें, उस ठेकेदार का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा और उसे दोबारा टेंडर नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों को लोकतंत्र की नींव कहा जाता है, नींव मजबूत होगी तो ही इमारत खड़ी हो सकती है। उन्होंने सरपंचों से नशे को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने गांवों को हरा-भरा बनाने के लिए भी प्रयास करने को कहा। हरियाली बढ़ानी है और पानी भी बचाना है।