मुख्यमंत्री की ओर से सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने वाले 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को मंजूरी

 

सैनिकों को 25 लाख रुपए की एक्स-ग्रेसिया देने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब

भगवंत सिंह मान ने सैनिक स्कूल, कपूरथला की संभाल को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की

पंजाब के सभी जिलों में बन रही युद्ध स्मारकों की रूपरेखा को सिद्धांतिक मंजूरी

चंडीगढ़, 4 दिसंबर

देश की सेवा कर रहे बहादुर सैनिकों के सम्मान में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने (फिजिकल कैज़ुअलिटी) वाले सशस्त्र बलों के 86 जवानों के लिए 21.50 करोड़ रुपए (प्रति सैनिक 25 लाख रुपए) की एक्स-ग्रेसिया को मंजूरी दी।

यहां अपनी सरकारी आवास पर आज सुबह बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन बहादुर सैनिकों के महान योगदान के सम्मान में पहली बार उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई इस एक्स-ग्रेसिया राशि को तुरंत जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन उनकी सरकार ने यह पहल की है क्योंकि ये बहादुर योद्धा ड्यूटी के दौरान जान का नुकसान उठाते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने सामान्य परिस्थितियों में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रुपए एक्स-ग्रेसिया के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि देश के 70 फीसदी अन्य राज्यों द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेसिया से भी अधिक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पद संभालने के बाद उनकी सरकार ने वतन के लिए इन नायकों द्वारा ड्यूटी के दौरान दी गई महान कुर्बानियों के सम्मान में परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह छोटा सा प्रयास देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बनाए रखने के लिए हमारे सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति सम्मान को दर्शाता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शहीदों के परिवारों को वित्तीय सहायता देना राज्य सरकार द्वारा सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रगटावा करता है।

एक अन्य मामले पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल कपूरथला की कायाकल्प करने और इसकी उचित देख-रेख को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि 190 एकड़ क्षेत्र में फैला यह स्कूल बहुत ही खूबसूरती से तैयार की गई धरोहर इमारत में स्थित है और राज्य सरकार इसकी देख-रेख के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को पहले ही भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सामने उठाया है, जो स्कूल के प्रबंधन की देख-रेख कर रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के युद्ध नायकों के सम्मान में हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्मारक 1-1.5 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे, जो युद्ध नायकों को उचित श्रद्धांजलि देंगे। भगवंत सिंह मान ने इन युद्ध स्मारकों के डिज़ाइन को पंजाब भर के सभी जिलों में बनाने की सिद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *