चंडीगढ़ के सेक्टर 32 मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

 

दिल्ली में स्कूलों, हवाई अड्डों, अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब चंडीगढ़ के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान को आज ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद मरीजों और कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। परिसर की तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि वे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के परिसर की तलाशी ले रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। इस बीच तुरंत पहुंचे पुलिस कर्मियों के सिवा बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं।

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के उप चिकित्सा अधीक्षक अपराजिता ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल को सुबह ई-मेल पर बम की धमकी मिली थी। उस वक्त अस्पताल में मरीज, डॉक्टर और अन्य कर्मचारी समेत करीब 100 लोग मौजूद थे। इस सेंटर के सिवा देश के कई मनोरोग अस्पतालों को भी ईमेल भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *