चंडीगढ़-चंडीगढ़ सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में आज इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह का शो होने जा रहा है, लेकिन शो से पहले ही पंजाब भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि 23 मार्च को शहीदी दिवस होता है और इस दिन शो नहीं होना चाहिए, इसलिए इस शो को 23 मार्च को कैंसिल कर दिया जाए। लेकिन दूसरी ओर देखें तो इस शो के लिए सेक्टर 25 में पूरी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं और ज्यादातर टिकटें भी बिक चुकी हैं। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भी एडवाइजरी जारी कर बताया गया है कि शाम 4 बजे के बाद रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
वहीं चंडीगढ पुलिस ने कहा मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाएं, सेक्टर-25 में कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा नहीं होगी। डीसी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों द्वारा रैली ग्राउंड का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।