चंडीगढ़–चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में रहने वाली एक शिक्षिका को सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। जालसाजों ने होटल और रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग के जरिए मोटी कमाई करने और निवेश पर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 4 लाख 13 हजार रुपये ठग लिए।
पिंजौर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली पीड़िता निधि ने पंचकूला साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि नवंबर में उसे सोशल मीडिया पर एक कंपनी की तरफ से मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनकी कंपनी होटल और रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग का काम करती है, जिसे घर बैठे आराम से किया जा सकता है।दावा किया गया कि यह काम करके रोजाना 2 से 3 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने कहा कि छोटे-छोटे निवेश करने पर मोटा मुनाफा देगी।
महिला ने बताया कि शुरुआती भरोसे के बाद उसने 4 लाख 13 हजार रुपए निवेश किए। कंपनी के ऐप पर उसे 6 लाख रुपए से ज्यादा की रकम दिखाई गई और जब उसने इसे निकालना चाहा तो कंपनी ने उस पर 2 लाख 50 हजार रुपए और जमा करने का दबाव बनाया। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि यह धोखाधड़ी का मामला है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।