चंडीगढ़ बैंक मैनेजर पर 70 लाख की ठगी का आरोप:​​​​​​​परिचितों के खातों में ट्रांसफर की रकम, बैंक ने निलंबित किया

 

चंडीगढ़–चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर इंदर राज मीना पर 70 लाख रुपए की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। मैनेजर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सेक्टर-9 निवासी शिकायतकर्ता गुरशेर सिंह पन्नू के चेकों का इस्तेमाल कर अपने परिचितों के खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।गुरशेर सिंह पन्नू ने इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इंदर राज मीना के खिलाफ साजिश रचने और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।गुरशेर सिंह पन्नू ने बैंक ऑफ बड़ौदा में करंट अकाउंट खोला हुआ था और बैंक मैनेजर इंदर राज से उनके अच्छे संबंध थे।

इसी भरोसे के चलते पन्नू ने अपने कुछ जानकारों को 70 लाख रुपए का लोन दिया था, लेकिन इन सभी चेकों की रकम गलत तरीके से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई।जगननाथ को दिए 21 लाख रुपए का चेक मैनेजर ने बैंक ऑफ बड़ौदा में ही जमा करवा दिया, जबकि जसकरण सिंह द्वारा दिए 15 लाख का चेक विशाल ठाकुर के खाते में ट्रांसफर किया।

इसी तरह गोवर्धन का 17 लाख 90 हजार और सिमरनदीप का 16 लाख रुपए का चेक भी मैनेजर ने अपने परिचितों के खाते में भेज दिए।घोटाले की जानकारी मिलते ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर इंदर राज मीना को निलंबित कर दिया है। बैंक ने भी पुलिस को इस मामले में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोप है कि मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस अब सभी संदिग्धों से पूछताछ कर ठगी के इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *