पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को पंजाब के तापमान में 1.6 डिग्री और चंडीगढ़ के तापमान में 2.6 डिग्री की कमी देखने को मिली। आने वाले दिनों में भी यह कमी जारी रहेगी। आज चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पंजाब में बारिश के भी आसार हैं।
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसके चलते रविवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। जिसके चलते पंजाब के तापमान में कमी देखने को मिली। वहीं, इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में कोहरे का अलर्ट है।