लुधियाना में आज जिला पुलिस CASO ऑपरेशन चलाएगी। नशा तस्करों की बस्तियों और मोहल्लों में पुलिस दबिश देगी। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी इस सर्च अभियान में शामिल होंगे। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद आज सड़कों पर चैकिंग करते नजर आएंगे। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार CASO आपरेशन चलाया। लेकिन कुछ बड़ी मात्रा में कभी ड्रग बरामद नहीं हो पाया।
रेड से पहले ही नशा तस्करों को मिल जाती सूचना
कई इलाकों में चिट्टा खुलकर बिकता है। लेकिन जब CASO आपरेशन के तहत उन इलाकों में पुलिस दबिश देती है, तो पहले ही तस्कर भाग जाते है या ड्रग को ठिकाने लगा देते है। पुलिस की रेड से पहले ही इन नशा तस्करों को छापेमारी की सूचना मिल जाती है। जिस कारण पुलिस कोई बड़ी रिकवरी नहीं कर पाती।