फतेहगढ़ साहिब में AAP नेता खिलाफ केस:पुत्रवधू ने दहेज उत्पीड़न और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया

फतेहगढ़ साहिब के अमलोह में आम आदमी पार्टी के एक सीनियर नेता दर्शन सिंह चीमा खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस एफआईआर में आप नेता के साथ उसके बेटे, पत्नी व परिवार की एक अन्य महिला को नामजद किया गया है।

इन सभी पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देने का आरोप है। एफआईआर में आप के किसान विंग जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह चीमा, उसके बिक्रमजीत सिंह, पत्नी करमजीत कौर तथा पीड़िता की जेठानी हरिंदर कौर को नामजद किया गया।

दर्शन सिंह चीमा के बेटे बिक्रमजीत सिंह की शादी 28 जनवरी 2024 को सरहिंद के गांव रंघेड़ी कलां की रहने वाली गुरप्रीत कौर से हुई थी। गुरप्रीत कौर बीएड ट्रिपल एमए पास है। प्राइवेट टीचर के तौर पर नौकरी करती हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार शादी के पहले दिन से पति के साथ झगड़ा शुरू हो गया था। हालांकि, उसके मायके वालों ने लाखों रुपए शादी पर लगाए। फिर भी ससुराल वाले उसे कम दहेज लाने के ताने देते रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *