शिमला में बेकाबू होकर खाई में गिरी कार:एक की मौत, 2 लोग घायल

 

शिमला–हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार खाई में गिर गई, जिससे कार सवार की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गई। घटना कुमारसैन की है। मरने वाले की उम्र 22 साल है। 12 जनवरी की शाम को एक मारुति 800 कार (नंबर एचपी 52ए 7685) शैला गांव से वापस कुमारसैन की तरफ आते समय फिसलकर खाई में गिर गई।

पुलिस के अनुसार, कार को मोहित सोनी चला रहे थे और उनके साथ मोहम्मद हुसैन और मोहित कश्यप सवार थे। शाम करीब 8 बजे जब वे छैला से लौट रहे थे, तब ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति के कारण कार नियंत्रण से बाहर होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में तीनों घायलों को खनेरी अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर निवासी मोहम्मद हुसैन (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर मोहित सोनी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *