कनाडा दूसरा पाकिस्तान बन गया है और आतंकवादी गैंगस्टर बन गये हैं। यह दुनिया में आतंक फैलाने, अपराध करने और कनाडा में शरण लेने का स्थान बन गया है। यह बयान अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा के हैं। दरअसल बिट्टा ने धर्मशाला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। इसके साथ ही बिट्टा ने कनाडा को सवाल किया कि क्या वे देश को गुंडों का अड्डा बना रहे हैं या दूसरे धर्मों के अपमान का अड्डा बना रहे हैं।
आप को बता दें कि बिट्टा पी. भी नरसिम्हा राव मेमोरियल फाउंडेशन विश्व शांति के लिए धरमशाला में दलाई लामा को सम्मानित करने पहुंचे थे। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री पी. भी नरसिम्हा राव के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इसी दौरान बिट्टा ने कनाडा को साफ संदेश देते हुए चेतावनी जारी करी। बिट्टा ने कहा कि तिरंगे का कितना भी अपमान कर लो, भारत में किसी भी हालत में खालिस्तान नहीं बन सकता। बिट्टा ने कहा कि कनाडा और लाहौर में खालिस्तान बनाओ। भारत में खालिस्तान के लिए कोई जगह नहीं है। इसके ईलावा बिट्टा ने बडे सवाल खडे करते हुए कहा कि सिख समुदाय के लोग खालिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं बोलते ? यूके हो यां कनाडा, तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है। भारत माता का अपमान होता है, मंदिरों पर हमले होते हैं तो सिख भाई चुप क्यों रहते हैं। अगर कोई हिंदू बोलता भी है तो उसे नफरत फैलाने वाला कहा जाता है।