कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया

 

चंडीगढ़/जालंधर, 17 अप्रैल

पंजाब सरकार में बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं की पहली खेप के आगमन पर औपचारिक रूप से गेहूं खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें संपूर्ण खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने, समय पर तुलाई और किसानों को तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सीजन के दौरान जिले की 79 मंडियों में लगभग 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं के आगमन की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब तक 2101 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुँच चुका है, जिसकी खरीद कर ली गई है और 100 फीसदी किसानों को भुगतान किया जा चुका है।

इस अवसर पर जिले के डिप्टी कमिश्नर डॉ.हिमांशु अग्रवाल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरपाल सिंह और जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार की खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मंडियों में किसानों की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में बंपर फसल उत्पादन को देखते हुए गेहूं की खरीद प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए 29 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है।

कैबिनेट मंत्री और डिप्टी कमिश्नर ने मंडियों में पीने योग्य पानी, सफाई व्यवस्था, छाया, तिरपालों और आवश्यक मात्रा में बारदाने की उपलब्धता जैसे सभी जरूरी प्रबंधों का भी जायज़ा लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार संपूर्ण खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और कुशलता से अंजाम दिया जाएगा।

इस मौके पर गांव गाखल से किसान संतोख सिंह, जो नई अनाज मंडी, जालंधर में गेहूं की पहली खेप लेकर आए थे, ने गेहूं खरीद प्रक्रिया के लिए किए गए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *