Tuesday, August 19, 2025
Tuesday, August 19, 2025

कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा गाँव नाहरपुर और नारोवाली में 1.11 करोड़ रुपए की लागत से बनीं नई जल सप्लाई स्कीमों का उद्घाटन

Date:

चंडीगढ़/गुरदासपुर, 18 अगस्त:

पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा आज विधान सभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के गाँव नाहरपुर और नारोवाली में 1.11 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई जल सप्लाई स्कीमों का उद्घाटन किया गया। उनके साथ विधान सभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा, आप के ज़िला प्रधान और ज़िला योजना कमेटी गुरदासपुर के नव-नियुक्त चेयरमैन श्री जोबन रंधावा भी मौजूद थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने दोनों जल स्कीमों में पौधे भी लगाए।

इन दोनों जल सप्लाई स्कीमों का लोकार्पण करते हुये कैबिनेट मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य की 100 प्रतिशत जनसंख्या को पीने के लिए शुद्ध और साफ़ पानी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाँव नाहरपुर में 62.36 लाख रुपए की लागत से गाँव के 153 घरों को पीने योग्य पानी की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि जल सप्लाई का गहरा बोर करके 25000 लीटर की टैंकी बनाई गई है और पाईप लाईन, सोलर पैनल, कलोरीनेटर, पानी के नये कुनैकशन आदि का काम करवाया गया है। इसके इलावा गाँव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 7.20 लाख रुपए की लागत के साथ 48 शौचालय बनाऐ गए हैं।

इसी तरह गाँव नारोवाली में 48.68 लाख रुपए की लागत से जल सप्लाई स्कीम को सम्पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के शुरू होने से गाँव के 58 घरों को साफ़ और शुद्ध पानी की सुविधा मिली है। गाँव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 4.05 लाख रुपए ख़र्च करके 27 शौचालय बनाऐ गए हैं।

इस मौके पर जनसभाओं को संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट प्रति महीना मुफ़्त बिजली की सुविधा से 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं का ज़ीरो बिल आ रहे हैं। मान सरकार ने साढ़े तीन सालों में 55,000 से अधिक सरकारी नौकरियाँ दीं हैं। शिक्षा क्रांति और स्वास्थ्य क्रांति के अंतर्गत बड़े सुधार किये गए हैं। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2025 से मान सरकार द्वारा हर परिवार के लिए 10 लाख रुपए तक मुफ़्त सेहत बीमा योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास की नयी इबारत लिखी है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और जल सप्लाई मंत्री स. हरदीप सिंह मुंडियां का धन्यवाद करते हुये विधायक स. गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि यह दोनों जल स्पलाई स्कीमें रिकार्ड समय में तैयार हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जब से आम आदमी पार्टी सरकार बनी है तब से विधान सभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक में 6.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ 13 जल सप्लाई स्कीमों को पूरा किया गया है। इसके इलावा क्षेत्र में 1.62 करोड़ रुपए की लागत के साथ 54 कम्युनिटी सैनेटरी कंपलैक्स बनाऐ गए हैं। इसके साथ ही इस अवधि के दौरान डेरा बाबा नानक क्षेत्र में 13.4 करोड़ रुपए की लागत के साथ 1480 शौचालय बनाऐ जा रहे हैं, जिनमें से 898 बन चुके हैं जबकि बाकी रहते 582 शौचालयों का काम जारी है। स. रंधावा ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य इस तरह जारी रहेंगे और क्षेत्र को विकास पक्ष से अग्रणी बनाया जायेगा।

इस मौके पर एस.डी.एम. ज्योत्स्ना सिंह, जल सप्लाई विभाग के चीफ़ इंजीनियर राजेश दुबे, एस.ई. नरिन्दर सिंह, ऐक्सियन विजय कुमार, ऐक्सियन धालीवाल, एस.डी.ओ. कंवरजीत सिंह रत्तड़ा, एस.डी.ओ. राहुल और तहसीलदार रजिन्दर सिंह, चेयरमैन बलविन्दर सिंह हरूवाल, गाँव नारोवाली के सरपंच हँसा सिंह, गाँव नाहरपुर के सरपंच कश्मीर सिंह, राजविन्दर कौर सरपंच खद्दर के इलावा इलाके के अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विपक्ष ने बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

  नेशनल : विपक्षी INDIA गठबंधन ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट...

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 3 कर्मचारी यूनियनों से की बैठकें

  चंडीगढ़, 18 अगस्त पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह...