चंडीगढ़/अमृतसर, 4 अप्रैल
पंजाब के कैबिनेट मंत्री स हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गिराने संबंधी गुरपतवंत पन्नू द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे दलित विरोधी, संविधान विरोधी और देश विरोधी करार दिया। उन्होंने गुरपतवंत पन्नू को चुनौती दी कि अगर उसमें हिम्मत है तो यह बयान पंजाब की धरती पर आकर दोहराए।
उन्होंने कहा कि पन्नू जैसा गद्दार और कायर व्यक्ति देश विरोधी बयानों के ज़रिए पंजाब में अमन-शांति और भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। स हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, उसे भारत वापस लाकर जेल में डाला जाए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पन्नू जैसे देश विरोधी लोग इस तरह के बयानों के माध्यम से पंजाब में नफरत का ज़हर घोलना चाहते हैं, लेकिन इसका जवाब आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आम आदमी पार्टी की पूरी नेतृत्व टीम और पंजाब की जनता बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर देगी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन दलितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, शिक्षा और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की पैरवी करने में समर्पित रहा है। उन्होंने सभी धर्मों और जातियों के लोगों को वोट देने का अधिकार सहित मौलिक अधिकार प्रदान किए, इसलिए पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के देश विरोधी बयानों से पंजाब की धरती पर नफरत के बीज कभी नहीं बोए जा सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हर बार खास मौकों पर इस तरह के बयान देकर हमारे देश और पंजाब के भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश करते हैं। हमारे धर्मों ने हमें हमेशा ‘सर्वहित’ की प्रार्थना करना सिखाया है और सभी को समान अधिकार दिए हैं।
कैप्शन: पंजाब के कैबिनेट मंत्री स हरभजन सिंह ई.टी.ओ पत्रकारों से बातचीत करते हुए।