Thursday, August 7, 2025
Thursday, August 7, 2025

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजुकेशन रूल्स-2011’ में संशोधन को दी मंजूरी

Date:

चंडीगढ़, 21 मार्च —मानक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के प्रबंधन में माता-पिता की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने आज ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंडकम्पलसरीएजुकेशनरूल्स-2011’मेंसंशोधनकोमंजूरीदेदीहैइससंबंधमेंफैसलाआजसुबहयहांपंजाबसिविलसचिवालयमेंमुख्यमंत्रीकीअध्यक्षतामेंमंत्रिमंडलकीबैठककेदौरानलियागया।
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संशोधन का उद्देश्य स्कूल प्रबंधकीय कमेटियों में माता-पिता के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्यभर के सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर अकादमिक विकास हो सके। इस संशोधनकेसाथसरकारीस्कूलोंकीस्कूलप्रबंधकीयसमितियोंमेंसदस्योंकीसंख्यामौजूदा12सेबढ़कर16होजाएगी,जिनमें 12सदस्यविद्यार्थियोंकेमातापिताहोंगेजबकिबाकीचारसदस्यशिक्षा,खेलऔरसहायकक्षेत्रोंसेहोंगेइससेविषयआधारितगतिविधियोंमेंमातापिताऔरविभिन्नक्षेत्रोंकीशख्सियतोंकीभागीदारीबढ़ेगीऔरखासविशेषज्ञ  सलाह होगी

ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950 में संशोधन की मंजूरी
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल ने मुकदमे के अधीन कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने के लिए ‘ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950’ में संशोधन की मंजूरी दे दी है। यह प्रक्रिया दोनों राज्यों की सहमति से की जाएगी, जहां मुकदमे के अधीन कैदी वर्तमान में बंद हैं और ट्रायल कोर्ट की स्वीकृति के बाद जिस राज्य में उन्हें स्थानांतरित किया जाना है। यह कदम पंजाब की जेलों में भीड़भाड़ की स्थिति को सुधारने में मददगार होगा।

सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के ग्रुप-ए के लिए नए नियम बनाने की हरी झंडी
मंत्रिमंडल ने बड़े जनहित में सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के ग्रुप-ए के लिए नए नियम बनाने को भी मंजूरी दी है। इससे विभाग के कार्यों को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी, जिससे कमजोर और पिछड़े वर्गों को बहुत लाभ होगा।

नियुक्तियों के नियमों और शर्तों को मंजूरी
मंत्रिमंडल ने पंजाब तीर्थ यात्रा कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों एवं पंजाब विरासत और पर्यटन प्रचार बोर्ड के सलाहकार की नियुक्ति के लिए नियमों और शर्तों को भी मंजूरी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमृतसर में आतंकी पन्नू की नापाक हरकत:

अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत...

धराली त्रासदी-150 लोग दबे होने की आशंका:

धराली मलबे में दफन है। आसपास न सड़क बची,...

पंजाब लैंड पूलिंग पॉलिसी पर हाईकोर्ट में सुनवाई

पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर आज, 7...