पंजाब के जालंधर में पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यापारी ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जालंधर हाइट्स-1 के अर्बन एस्टेट फेज-2 में हुई। व्यापारी ने ब्लॉक ए से छलांग लगा दी। उसे खून से लथपथ देखकर लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तरुण मरवाहा के रूप में हुई है। तरुण अर्बन एस्टेट का रहने वाला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जानकारी देते हुए थाना सदर के सब इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि पुणे जालंधर हाइट्स-1 में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उक्त व्यापारी ने कार पार्किंग में खड़ी की और कहा कि वह ब्लॉक-ए में किसी से मिलेगा। कुछ देर बाद उक्त व्यापारी ने ब्लॉक ए से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान अर्बन एस्टेट फेज 2 निवासी तरुण मरवाहा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।