गुरजीत औजला की रैली में चली गोलियां, मची अफरा-तफरी

देश में चार पड़ाव के चुनावा मुकंमल हो चुके है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान देश भर में उम्मीदवारों की रैलियां और रोड शो लगातार जारी हैं। बता दें कि पंजाब में आखिरी और सातवें चरण के तहत 7 जून को चुनाव होंगे। ठीक वैसे ही जैसे देश के बाकी राज्य अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसी तरह पंजाब में भी चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच पंजाब के अमृतसर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रैली के दौरान अमृतसर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला की रैली में गोलीयां चलाई गई और इस दौरान गोली लगने से एक युवक भी घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला जब अमृतसर में अपनी चुनावी रैली कर रहे थे। तभी संपतका में कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान कुछ लोगों ने गोलियां चला और भाग गए। साथ ही पता चला है कि फायरिंग में एक युवक को भी गोली लगी है। लेकिन गोलीबारी क्यों हुई, विवाद क्यों हुआ?  इस बारे में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं है। फिलहाल जांच अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *