Thursday, August 28, 2025
Thursday, August 28, 2025

ड्रग तस्कर द्वारा अवैध रूप से निर्मित इमारत पर बुलडोजर चलाया गया

Date:

 

 


श्री मुक्तसर साहिब/ 
चंडीगढ़, 12 मार्च
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत सरकार नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में आज श्री मुक्तसर साहिब जिले के मदरसा गांव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्मित भवन को ध्वस्त कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि थाना लक्खेवाली के अंतर्गत मदरसा गांव के व्यक्ति सरबजीत सिंह द्वारा अवैध रूप से भवन का निर्माण किया गया था। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी से इसके ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिसके बाद कार्रवाई की गई और इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह भवन सरबजीत सिंह द्वारा बनाया गया था और उसके और उसके परिवार के खिलाफ पहले ही नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार मिशन युद्ध नशों  के विरुद्ध  के तहत जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा बेचकर संपत्ति बनाएगा उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी तथा यदि कोई सरकारी संपत्ति पर भवन बनाएगा तो उसे गिरा दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो वे निडर होकर इसकी सूचना पुलिस को दें तथा सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर श्री कंवलप्रीत सिंह चहल एसपी (एच), एसडीएम बलजीत कौर,  इकबाल सिंह डीएसपी मलोट, एसआई दर्शन सिंह एसएचओ लक्खेवाली, इंस. दविंदर सिंह एसएचओ कबरवाला भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ में बहने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता

पंजाब में डैमों से लगातार छोड़े जा रहे पानी...

चंडीगढ़ में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर ठगे 6 लाख:बाइनेंस और एलबैंक से संपर्क

चंडीगढ़ में क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड का मामला सामने आया है,...