फरीदकोट में 100 झुग्गियों पर चला बुलडोजर:एसडीएम ने कहा- नोटिस के बाद भी नहीं हटाईं

फरीदकोट—फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में प्रशासन ने बठिंडा रोड नेशनल हाईवे पर नई अनाज मंडी की दीवार से प्रवासी मजदूरों द्वारा बनाई गई करीब 100 से ज्यादा अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से हटा दिया। इस अवसर पर एसडीएम वरिंदर सिंह और डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह के नेतृत्व में नगर कौंसिल,वन विभाग व पावरकॉम कर्मचारियों की टीमें मौजूद रहीं।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के एक तरफ किनारे बनी इन झुग्गियों के कारण सड़क हादसे होने का खतरा बना रहता था और ऐसे में प्रशासन ने पिछले कई दिनों से ही इन मजदूरों को अपनी झुग्गियां हटाने के लिए नोटिस भी दिए थे। जब इन्होंने स्वयं ही झुग्गियां नहीं हटाई, तो मंगलवार को प्रशासन ने इन झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें हटवा दिया।
हालांकि इस मौके पर झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें कोई समय नहीं दिया और एकाएक कार्रवाई होने से उनका सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा कि सारी कार्रवाई सिविल प्रशासन द्वारा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई है। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर शमशेर सिंह शेरगिल, ईओ नगर कौंसिल अमरिंदर सिंह समेत अन्य सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी हाजिर रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *