बरनाला में पुलिस का बुलडोजर एक्शन:नशा तस्कर की प्रॉपर्टी गिराई

 

बरनाला—नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से बरनाला में बुलडोजर एक्शन किया गया। इस दौरान एक नशा तस्कर का भवन गिराया गया। आरोपी मोहनी सिंह पर 10 एनडीपीएस समेत कई FIR दर्ज हैं। वहीं, आरोपी की संपत्तियां अवैध थीं। यह सारी कार्रवाई युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत की गई है।

यह कार्रवाई नगर पंचायत की तरफ से की गई। हालांकि किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, ऐसे में पुलिस भी तैनात रहेगी। इस मौके पर बरनाला के एसएसपी ने कहा कि जो भी लोग नशा तस्करी के कारोबार में शामिल हैं, वह इस काम को छोड़कर सही रास्ते पर आ जाएं। वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले (10 मार्च) को बरनाला में 2 महिला नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया गथा। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब 16 केस दर्ज थो। बताया जा रहा है कि गिराई गई बिल्डिंग खाली थी। इससे पहले एक सरपंच द्वारा नशे बनाई गई प्रॉपर्टी को अटैच करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *