पंजाब में SGPC का बजट आज

 

अमृतसर-अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का वार्षिक बजट सत्र आज दोपहर से शुरू होगा। इसी बीच, दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह धूम्मा के नेतृत्व निहंग जत्थेबंदियों ने SGPC मुख्यालय की तरफ कूच शुरू कर दिया है। हरनाम सिंह धूम्मा के अलावा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी इसका हिस्सा हैं।

इस प्रदर्शन के अलावा आज एसजीपीसी सदस्य भी विरोध कर सकते हैं। जिसके चलते आज टकराव की आशंका बनी हुई है। फिलहाल निहंग जत्थेबंदियों को गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में रोका गया है। जहां स्थिति तनावपूर्ण बन रही है। दमदमी टकसाल का यह विरोध प्रदर्शन एसजीपीसी की कार्यकारिणी द्वारा जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने के हालिया फैसले के खिलाफ हो रहा है। संगठन ने एसजीपीसी से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की है।

बाबा हरनाम सिंह धूम्मा ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि, एसीजीपीसी ने जिस तरह से जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाने का निर्णय लिया है, वह सिख परंपराओं और मर्यादाओं के खिलाफ है।

आज होने वाले SGPC बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें शामिल हैं:

 

SGPC के वार्षिक बजट का प्रस्ताव और पास किया जाना।

विभिन्न गुरुद्वारों के विकास और प्रबंधन से जुड़े प्रस्ताव।

सिख शिक्षा और प्रचार के लिए नई योजनाएं।

सिख संगत से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *