ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ कैरोलिन रोवेट ने स्पीकर पंजाब विधानसभा स कुलतार सिंह संधवां जी से मुलाकात की

Date:

चंडीगढ़, 6 फरवरी 2025

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर चंडीगढ़ श्रीमती कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर माननीय सरदार कुलतार सिंह संधवां जी से मुलाकात की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। श्रीमती कैरोलिन रोवेट ने पंजाब विधानसभा भवन को एक अद्भुत इमारत बताया और अपने इस दौरे को यादगार करार दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने फ्रांस, इंडोनेशिया, बहामास और हैती जैसे देशों में कार्य किया है।

स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां जी ने पंजाब की सब्जियों और फलों के निर्यात को लेकर श्रीमती कैरोलिन रोवेट से चर्चा की और इस संबंध में सहयोग मांगा, ताकि पंजाब के किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब की सब्जियों और फलों का जो स्वाद है, वह दुनिया में अन्य कहीं नहीं मिलता। उन्होंने विशेष रूप से फिरोजपुर की लाल मिर्च का जिक्र करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बेहतरीन मिर्च है। उन्होंने बताया कि कृषि प्रसंस्करण को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और पंजाब की खेती को ऊंचाई पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पराली जलाने की समस्या को खत्म करने के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में प्रमुख चुनौतियों के समाधान निकालने और आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां जी और श्रीमती कैरोलिन रोवेट ने अवैध प्रवास और इमिग्रेशन धोखाधड़ी को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

स्पीकर जी, डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवेट को अपने घर भी लेकर गए, जहां उन्होंने अपने बगीचे में उगाई गई ऑर्गेनिक सब्जियां उन्हें दिखाईं। इसे देखकर कैरोलिन ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और अपने दौरे को यादगार बताया। इसके उपरांत माननीय स्पीकर जी ने उनसे विभिन्न अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर कैरोलिन रोवेट ने स्पीकर जी को एक टेबल कैलेंडर भेंट किया, जिसमें उनके द्वारा खींची गई दरबार साहिब अमृतसर सहित विभिन्न शहरों की सुंदर तस्वीरें थीं।

स्पीकर जी ने उन्हें एक शॉल, सम्मान पुरस्कार और अपने बगीचे में उगाई गई ऑर्गेनिक सब्जियों की एक टोकरी भेंट स्वरूप दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर में नशा छुड़ाओ केंद्र के पास युवक की हत्या

जालंधर---पंजाब के जालंधर वेस्ट हलके में स्थित बाबू जगजीवन...

कांग्रेस व अकाली दल को बड़ा झटका, 100 के करीब परिवार AAP में शामिल

  मोगा : आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित...

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा

  नेशनल -- रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर उत्तर प्रदेश...

पंजाब में एक और नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

  पंजाब : पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध...