BPSC कैंडिडेट्स आंदोलन, प्रशांत किशोर पर FIR

बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 13वें दिन सोमवार को भी आंदोलन जारी रहेगा। रविवार को पहले गांधी मैदान में छात्र संसद हुआ, फिर सीएम आवास की ओर बढ़ रहे कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज किया गया।

रविवार को हुए प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी जनसुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, कोचिंग संचालक रहमांशु मिश्रा समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

छात्र री-एग्जाम की मांग पर अब भी अड़े हैं। घायल अभ्यर्थी ने कहा कि ‘पुलिस ने बहुत पीटा है। अब बातचीत नहीं होगी। परीक्षा कैंसिल करने के बाद ही हम लोगों का आंदोलन खत्म होगा।’

वहीं रविवार देर रात प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग पहुंचे। उन्होंने कहा कि ‘ हम से कंबल मांगते हो और हम ही से नेतागिरी कर रहे हो।’ इसके बाद कैंडिडेट्स भड़क गए। कैंडिडेट्स बोले- ‘आप यहां से चले जाइए। पिटवाने के बाद क्यों आए हैं।’

बता दें कि शनिवार को प्रशांत किशोर से कहा था कि अगर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो पहली लाठी वो खाएंगे। जबकि रविवार को लाठीचार्ज से पहले ही निकल गए। अभ्यर्थियों ने पीके गो बैक के नारे लगाए। वहीं प्रशांत किशोर और अभ्यर्थियों में तीखी बहस भी हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *