ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी सरकार और लोगों से मदद की अपील की है।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा- पंजाब में बाढ़ के कारण अभी तक करीब 1400 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं। करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए और 4 लाख एकड़ किसानी जमीन बर्बाद हो गई।
किसानों के हजारों मवेशी लापता हैं।सूद ने आगे कहा- सोचने वाली बात है कि पूरा समाज इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं, तो मदद कौन करेगा। मगर पंजाबी होने के नाते पंजाबी खुद ही खुद की मदद कर रहे हैं। पंजाबी भाई एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
हम रोज हर उस गांव में जा रहे हैं, जहां पर लोग प्रभावित हैं। फिर भी हमारी कोशिश है कि हमारी पहुंच हर घर तक रहे।