अमृतसर: बालीवुड एक्टर सुनील शैट्टी आज पत्नी संग अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका तथा गुरु का आशीर्वाद लिया। माथा टेकने के बाद सुनील शेट्टी ने कहा कि वह हर वर्ष श्री दरबार साहिब के दर्शन करने आते हैं लेकिन इस बार वाहेगुरु की कृपा से वह नव वर्ष पर दर्शन करने आए हैं। वहीं इस दौरान सुनील शैट्टी की एक झलक पाने के लिए लोगों का हजूम इकट्ठा हो गया।