लुधियाना-लुधियाना में देर रात एक महिला टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं महिला की गला घोंटकर हत्या तो नहीं की गई। पुलिस आज पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।
मृतक टीचर का नाम ज्योति (22) है। वह शिमलापुरी के प्रीत नगर इलाके की रहने वाली है। जांच अधिकारी एएसआई बचितर सिंह के अनुसार मृतक ज्योति के परिवार में उसकी मां और दो बड़े भाई हैं। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है।
वह इलाके के ही एक प्लेवे स्कूल में ट्यूशन पढ़ाती थी और घर पर ही रहती थी। शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि प्रीत सिंह नगर इलाके में एक युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। वहीं पुलिस को शव देखकर संदेह लगा, जिसे लेकर पुलिस पारिवारिक सदस्यों व इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
।