रक्तदान को महांदान कहा जाता है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को भी नई जिंदगी मिल सकती है। इसी उद्देश्य के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-22 मेँ श्री सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक चला। शिविर में समाजसेवी संस्था अवराज ने अहम भूमिका निभाई। संस्था के संरक्षक अंशुल बजाज व उनके साथी वरुण बजाज, पुलकित शुक्ला, अखिल बजाज,पारस, मुकेश, निशांत, ऋषभ आदि समेत 45 लोगों ने रक्तदान करके महायज्ञ मेँ अपना योगदान दिया। शिविर के उद्घाटन के समय चंडीगढ़ के सेंट्रल डीएसपी श्री उदयपाल जी ने विशेष तौर पर शिरकत की और रक्त दान करते लोगो की हौंसला अफ़ज़ाई की और उन्हें सेवा का कार्य करने की शाबाशी दी । उनके साथ ही बापू धाम के पार्षद श्री दलीप शर्मा अपने भतीजे आदित्य शर्मा के साथ पहुँचे और उन्होंने भी अपने साथियों के साथ रक्त का महा दान किया। रक्तदान शिवर के आयोजन में सत पाल वर्मा, मिंटू बजाज, मुकेश गोयल, विजय शर्मा, सुरेश महाजन, कुलविंदर, गोलू जी,अमित मित्तल और बावा ने भी अहम भूमिका निभाई।