Saturday, August 23, 2025
Saturday, August 23, 2025

पंजाब में LPG टैंकर में ब्लास्ट, घर-दुकानें जलीं:SP बोले- 3 से 4 की मौत की सूचना, 30 झुलसे: हाईवे बंद, लोग धरने पर बैठे

Date:

पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे LPG से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसा मंडियाला गांव के नजदीक हुआ। एक मिनी ट्रक के टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। गैस के रिसाव से आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए।

SP मेजर सिंह ने कहा कि गैस के टैंकर के साथ वाहन टकराया, जिस कारण ये हादसा हुआ है। 3 से 4 लोगों की मौत की खबर है। करीब 30 लोग झुलस गए हैं। घायलों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोग 30% से 80% तक झुलस चुके हैं।

उन्होंने कहा कि FIR दर्ज कर ली है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल रास्ता क्लियर करवाया जा रहा है।

हादसे के बाद से ही होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे बंद है। वहीं, मुआवजे और मामले की जांच को लेकर लोग धरने पर बैठ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jaswinder Bhalla : आज हर आंख नम कर गया सबको हंसाने वाला, पंचतत्व में विलीन हुआ कॉमेडी किंग

  पंजाब : मशहूर कॉमेडियन किंग जसविंदर भल्ला का आज...