पंजाब जहरीली शराब कांड पर भाजपा आज राज्यपाल से मिलेगी:सुनील जाखड़ करेंगे नेतृत्व;

अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 22 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज 19 नवंबर को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधान सुनील जाखड़ करेंगे। यह मुलाकात आज दोपहर 12:15 बजे होगी।

इस दौरान वे राज्यपाल से मांग करेंगे कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए। भाजपा का कहना है कि पंजाब की यह नीति दिल्ली में शराब नीति बनाने वालों के प्रभाव के कारण बनी है, जिसके कारण पंजाब में ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से भी यह निष्पक्ष जांच का विषय है।

शराब कांड एक गंभीर मुद्दा
सुनील जाखड़ का कहना है कि पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौत एक गंभीर मुद्दा है। जो शराब माफिया दिल्ली में फैला था, वह अब पंजाब में सक्रिय हो गया है और गरीब लोगों का खून चूस रहा है। सुनील जाखड़ ने कहा कि शराब कारोबारियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है और यही कारण है कि लगातार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि संगरूर में हुए शराब कांड से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और अब दूसरी बार फिर निर्दोष लोग मारे गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली गंवाने के बाद आप नेतृत्व अब पंजाब की आर्थिक लूट के लिए यहां पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *