बीते कल इंडिया गठजोड़ ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान जहां विभिन्न पार्टियों ने धरने में हिस्सा लिया वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। यहां संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की आवाज एक है। 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 240 पर ही सिमट गई। इससे बीजेपी का घमंड थोड़ा कम हुआ है, लेकिन घमंड अभी भी है और देश की जनता इस घमंड को तोड़ देगी।
भगवंत मान ने सत्ताधारी भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया और बीजेपी को चोर बताया और कहा कि बीजेपी पार्टियां चुराती है, शिव सेना का तीर-कमान, शरद पवार की घड़ी, चौटाला की दो चप्पलें चोरी हो गईं। बीजेपी वो लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा और हम वो लोग हैं जिन्होंने देश को बचाया। अरविंद केजरीवाल जहां भी जाते हैं बीजेपी का सफाया हो जाता है, इसलिए उन्होंने उन्हें उठाकर जेल में डाल दिया। साथ ही सीएम मान ने दिल्ली सरकार के काम की सराहना करते हुए कहा कि केजरीवाल की क्या गलती थी जो मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया? कियोंकि उन्होंने स्कूल, अस्पताल बनवाये और बिजली मुफ़्त कर दी। अत्याचार की भी एक सीमा होती है। आम आदमी पार्टी एक आंदोलनकारी पार्टी है। ‘आप’ ने आम लोगों को विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री बनाया और आम आदमी के बारे में सोचा।