किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत खत्म करवाने भाजपा पहुंची अकाल तख्त साहिब, जत्थेदार से की अपील

 

पंजाब:  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन और स्वास्थ्य को लेकर भाजपा ने गहरी चिंता जताई है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में एक वफद आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने  डल्लेवाल के अनशन के मामले में दखल देने की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा नेताओं द्वारा एक पत्र के जरिए जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह से उनका मरण व्रत तुड़वाने की अपील की थी। डल्लेवाल की बिगड़ी हालत को देख सभी चिंतित हैं।

इस अवसर पर ग्रेवाल ने कहा कि इससे पहले भी किसान मोर्चे के दौरान गुरु साहिब से अरदास करते रहे हैं और आज फिर वह गुरु साहिब के समक्ष अरदास लेकर आए है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसानों का मसला जरूर हल होगा। ग्रेवाल ने कहा कि यह कोई पाकिस्तान व हिंदुस्तान का युद्ध नहीं है। हम सभी को अरदास करनी चाहिए कि हमारे लीडर का मरणव्रत खत्म हो। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह व प्रधान जे.पी. नड्डा से विनती करूंगा कि जमीनी नेताओं को बुलाकर पंजाब का मसला हल किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह का दोबारा मोर्चा न लगे। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि जो किसान आज तक लोगों के पेट भरता आया है वह आज खुद भूख हड़ताल पर बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *