किसानों के हक में उतरा भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल, डल्लेवाल से करेंगे मुलाकात

 

 

पंजाब:  भाजपा के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल 19 दिसंबर को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती स्वास्थ पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, जो पिछले 21 दिनों से पंजाब की सीमाओं पर आमरण अनशन कर रहे हैं। ग्रेवाल ने कहा कि अगर डल्लेवाल के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

ग्रेवाल ने केंद्र सरकार से सभी किसान संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से तत्काल चर्चा करने, पंजाब सीमा पर किसानों के संघर्ष पर दमन समाप्त करने, ग्रेटर नोएडा में जेल में बंद किसान नेताओं को रिहा करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नई ‘कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा’ केंद्रीय अधिकारियों को लेकर नहीं बल्कि सभी किसान संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (एस.के.एम.) को साथ लेकर बनाई जानी चाहिए ताकि सभी को फायदा हो सके। ग्रेवाल ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन करने और किसानों से तत्काल विचार-विमर्श करने के लिए सरकार से कहा है। ग्रेवाल ने कहा कि सरकार को पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के संघर्ष को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *