लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित गोपाल नगर में शुक्रवार रात भाजपा नेता नमन बांसल पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले नमन को थप्पड़ मारे और फिर उसकी पीठ पर दातर से वार किया।
खून से लथपथ हालत में नमन पास की एक दुकान में जाकर जान बचाने में कामयाब रहा और अपने दोस्तों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दोस्तों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी पीठ पर टांके लगाए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है जब कुछ युवक गोपाल नगर चौक के पास आपस में भिड़ते दिखे। इस दौरान फायरिंग होने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गोली किसने चलाई। टिब्बा थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है।
जानकारी देते हुए घायल नमन ने बताया कि वह भाजपा यूथ का उपप्रधान है। उसकी दुकान गोपाल नगर में है। मुझे 2 से 3 दिन पहले थ्रेट भी मिली थी। मैं रोजाना की तरह ही दुकान से रात को निकला था। तभी कुछ युवक दुकान के आस-पास रेकी कर रहे थे लेकिन मैंने इतना ध्यान नहीं दिया।
जैसे ही मैं कुछ आगे गया तो उक्त युवकों ने मुझे रोक लिया और पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है। मैंने उन्हें अपना नाम बताया तो उन लोगों ने कहा कि तुम अपना नाम झूठ बोल रहे हो। इतने में सड़क पर भागते हुए कुछ युवक आए। उनके हाथों में धारदार हथियार थे जिन्होंने आते ही पहले मेरे थप्पड़ मारे फिर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।