पंजाब में बरनाला के मोगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव भोतना के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी देते हुए मृतक के बेटे मनजोत सिंह निवासी बरनाला ने बताया कि वह अपनी मां मनजीत कौर के साथ हिम्मतपूरा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर बरनाला लौट रहा था। जब वह गांव भोतना के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां का सिर टिप्पर के नीचे आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बरनाला के सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। उन्होंने टिप्पर चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना टल्लेवाल के सहायक थानेदार बीरबल सिंह ने बताया कि मृत महिला के बेटे के बयान के आधार पर टिप्पर चालक इकबाल सिंह निवासी कमालू जिला बठिंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।