पंजाब में बिहार के स्टूडेंट्स पर हमला

बठिंडा–पंजाब में बठिंडा स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के स्टूडेंट्स पर कुछ स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि 22 से ज्यादा स्थानीय स्टूडेंट हॉस्टल में घुस गए। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए।
पंजाब के भटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। बिहार के कई युवा इस घटना में घायल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है। आप-दा पार्टी ने पंजाब में जातीय और अन्य राज्यों के प्रति वैमनस्य को बढ़ाने का काम किया है। मेरी मांग है कि पंजाब सरकार बिहार के छात्रों को तुरंत सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
यूनिवर्सिटी वॉइस चांसलर डॉ. एसके बावा ने कहा- ‘ये झगड़ा पंजाबियों और बिहार के स्टूडेंट्स के बीच नहीं हुआ। बिहार के स्टूडेंट्स के 2 गुट ही आपस में भिड़े थे। जिसमें एक गुट ने लोकल दोस्तों को बीच में इन्वॉल्व किया। यूनिवर्सिटी ने दोनों गुटों के स्टूडेंट्स को आइडेंटिफाई कर लिया है और सभी स्टूडेंट्स को रेस्टिकेट किया जाएगा।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *