फरीदकोट–पंजाब सरकार ने फरीदकोट जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में हुए वित्तीय घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) जसविंदर सिंह, उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) संदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता (जेई) परविंदर सिंह और वरिष्ठ सहायक तारा सिंह शामिल हैं।
विभाग को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इन अधिकारियों ने रखरखाव के लिए आवंटित धनराशि का दुरुपयोग किया और फर्जी बिलों के माध्यम से अवैध भुगतान कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए होशियारपुर के निगरान इंजीनियर से जांच करवाई गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग के प्रमुख सचिव नीलकंठ एस अव्हाड ने पंजाब सिविल सेवाएं (सजा व अपील) नियमावली 1970 के नियम 4 के तहत निलंबन के आदेश जारी किए। निलंबन अवधि के दौरान एक्सईएन और एसडीओ को पटियाला स्थित मुख्य अभियंता (दक्षिण) ऑफिस में, जबकि जेई और वरिष्ठ सहायक को मुख्य अभियंता (केंद्रीय) कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।