अमृतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्राई फ्रूट गोदाम में डकैती का मामला सुलझाया

 

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने ड्राई फ्रूट गोदाम में डकैती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है, इसके साथ ही पुलिस ने चोरी हुआ ड्राई फ्रूट भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि इम्बान कलां गांव में एक एके कोल्ड स्टोर है, जहां विभिन्न व्यापारियों के ड्राई फ्रूट्स, किराना, किराने का सामान और अन्य सामान किराए पे रखा जाता है। इसी बीच दिनांक 04-09-2024 की रात करीब 20-25 अज्ञात व्यक्ति हथियारों के साथ कोल्ड स्टोर में घुस गये और शेड के नीचे लगे बीम को अंदर व बाहर से तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान में काली मिर्च, उड़द, काजू 180 पेटी, तुलसी ब्रॉड काजू 42 पेटी, अंजीर बांड अमन 62 पेटी, आलू बखरा सूखा 15 पेटी, किशमिश 49 पेटी के साथ ही डीवीआर भी शामिल है।

इस बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मामले की गहनता से और आधुनिक तरीकों से जांच करते हुए थाना सिंह निवासी जीरा, जसविंदर कुमार गुरदासपुर, प्रवीण सिंह निवासी जीरा और रविंदर सिंह निवासी आदमपुर को खादर अड्डा से गिरफ्तार किया गया है। इस के साथ ही चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। अब उक्त गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे और गहनता से पूछताछ की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *