Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास को लेकर बड़ी खबर, टूट गए रिकॉर्ड

Date:

बाबा बकाला साहिब : राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़ी संगत रविवार को डेरा ब्यास पहुंची तथा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा आयोजित सत्संग का आनंद उठाया। इस अवसर पर हजूर जसदीप सिंह गिल भी मंच पर उपस्थित थे। स्वामीजी की बानी से लिए गए ‘धुन सुन कर मन समझाईं’ शब्दों की व्याख्या की गई तथा उपस्थित संगत को प्रेरित किया गया कि नाम शब्द की कमाई के बिना मनुष्य अपने कर्मों से मुक्त नहीं हो सकता, चाहे लाख प्रयत्न क्यों न किए जाएं। मार्च के आखिरी भंडारे के अवसर पर दूर-दूर से करीब 10 लाख श्रद्धालु डेरा ब्यास पहुंचे, जिसके कारण सत्संग पंडाल भी छोटा पड़ गया और पार्किंग के रिकॉर्ड भी इस बार टूट गए। सेवाकर्मियों को एक अस्थायी पंडाल की व्यवस्था करनी पड़ी।

मोटर कारों की पार्किंग स्थल पहली बार भरा हुआ दिखाई दिया और वाहनों को अस्थायी रूप से पार्किंग स्थल के बाहर पार्क करना पड़ा। 10,000 से अधिक सेवाकर्मियों ने सुचारू यातायात, लंगर, कैंटीन, भोजन भंडारण, सफाई आदि के लिए विस्तृत तैयारियां कीं और कुशलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इसी प्रकार, ब्यास रेलवे स्टेशन पर भी डेरा ब्यास के स्टेशन सेवकों ने रेल से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। सत्संग के अंत में बाबा गुरिंदर सिंह ने संगत से अनुरोध किया कि अगला सत्संग भंडारा 4 मई को आयोजित किया जाएगा जिन्होंने आना वह खुशी से शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...