पंजाब : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।
यह याचिका मजीठिया ने अमृतसर विजिलेंस की उस एफआईआर को लेकर लगाई है, जिसमें उन पर जांच में दखल देने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। विजिलेंस ने दावा किया था कि अमृतसर में छापेमारी के दौरान मजीठिया ने टीम को जांच करने से रोका था। इस घटना को लेकर 31 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसे लेकर मजीठिया ने अग्रिम जमानत याचिका दायक की थी। हाईकोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 23 सितम्बर को तय की गई है।