धनौला : जिले के गांव कालेके में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक पंजाब पुलिस में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, गांव कालेके में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान देर शाम थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह (54) पुत्र भरपूर सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था।
डी.एस.पी. सतवीर सिंह बैंस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, रास्ते में छोटे भाई सुखदेव सिंह ने अपने बेटे के साथ मिलकर जोगिंदर सिंह को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक जोगिंदर सिंह की पत्नी बीरपाल कौर के बयानों पर हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, मृतक जोगिंदर सिंह का शव पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है।