पंजाब — प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में नशा मुक्ति केंद्रों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नशा मुक्ति केंद्रों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की है।
ईडी ने चंडीगढ़, लुधियाना और बरनाला में छापेमारी की है। उक्त मामला नशा मुक्ति केंद्रों में नशीली दवाओं की बिक्री का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी डॉ. अमित बंसल के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। डॉ. अमित बंसल 22 निजी नशा मुक्ति केंद्र चला रहे हैं। वहीं, ई.डी. मुंबई में भी छापेमारी कर रही है।